BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़नगर निगम नगर पालिकापार्षदपुलिस प्रशासनबधाई शुभकामनाएंराम भगवान श्री रामरायपुर उत्तररायपुर उत्तर नवनिर्वाचित विधायकरायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरेलवेरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभागहादसा

Khas khabar,,होली की तैयारी शुरू,आयुक्त ने होलिका दहन स्थल पर मुरुम और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता कराने दिए निर्देश

Khas Khabar,, Preparations for Holi started, Commissioner gave instructions to ensure adequate availability of mud and drinking water at Holika Dahan site.

 

The narad news 24,,,,रायपुर। नगर निगम द्वारा होलिका दहन के दिन 25 मार्च तथा 26 मार्च को होली खेलने के दिन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। होलिका दहन स्थलों पर मुरुम बिछाने और पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति रखने के निर्देश दिए गए हैं।

निगमायुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम के सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया है कि शहर के प्रस्तावित होलिका दहन स्थल पर मुरुम पहले से ही बिछा दिया जाए। इससे सड़कों को खराब होने से बचाया जा सकेगा।

साथ ही होलिका समितियों को भी कहा जाए कि मुरुम के ऊपर ही होलिका जलाई जाए। इस कार्य के लिए मुरुम के साथ ही रेत का भी उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही होली पर्व पर प्रत्येक घर पर पर्याप्त पानी पहुंचे , इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button