BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALकवि काव्यकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइलविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

केवट ,धीवर समाज ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन…मुख्य अतिथि.विजय बघेल,कार्यक्रम की अध्यक्षता बेमेतरा विधायक दीपेश साहू नें किया

बेरला धीवर समाज ने होली मिलन  कार्यक्रम की अध्यक्षता बेमेतरा विधायक दीपेश साहू नें किया

 

 

 

The Narad news 24,,,,बेरला बेमेतरा:-  विधानसभा क्षेत्र के बेरला नगर मे केंवट, धीवर समाज के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद विजय बघेल शामिल हुए l वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बेमेतरा विधायक दीपेश साहू नें किया l कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्री राम चंद्र जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुरुवात किया गया l तत्पश्चात मंचस्थ सभी अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर एवं बुके भेटकर स्वागत किया गया l

निषाद समाज द्वारा समस्त अतिथियों का भगवान श्री राम चंद्र जी की काष्ट से बनी कला कृति भेटकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम मे नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के गाने पर मनमोहन नृत्य की प्रस्तुति दी गई l जिसे अतिथियों द्वारा उत्साह वर्धन करते हूए सम्मान राशि भेटकर सम्मानित किया गया l वही कार्यक्रम मे दुर्गा प्रसाद पारकर द्वारा लिखित केंवट कुंदरा पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथियों के हाथो किया गया l ततपश्चात् रंगी बिरंगी फूलो की पुष्प वर्षा कर एक दूसरे पर पुष्प बरसाकर होली मनाया और एक दूसरे को रंगों की महापर्व होली की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया गया l कार्यक्रम के आनंद लेते हूए फाग गीत और नागाड़े की धुन मे कार्यक्रम मे उपस्थित लोग जमकर थिरकते नजर आये l

 

विधायक दीपेश साहू नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए कार्यक्रम मे उपस्थित सभी निषाद समाज के पदाधिकारी कार्यकर्त्तागण एवं गणमान्य नागरिकों को ग़ुलाल लगाकर होली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किए। तत्पशचात विधायक दीपेश साहू नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए कहा की होली का त्यौहार आपसी भाई चारे और प्रेम का सन्देश देता है l इस दिन सभी लोग अपने पुराने गिले शिकवे भूलकर गले लगते है l साहू नें कहा की रंगों की इस महापर्व को हम सबको मिलजुलकर एक साथ मानना चाहिए l

 

वही विधायक साहू नें जय श्री राम के नारे लगाते हूए कहा की जहाँ भगवान श्री राम का नाम आता है वहां निषाद राज का नाम आता है कहा lभगवान श्री राम चंद्र जी जब सरयू नदी पार करना था तो गुहा निषाद राज ही भगवान श्री राम चंद्र जी को नैया पार करवाया था l निषाद समाज जैसे भगवान श्री राम चंद्र जी के नैय्या पार करवाया वैसे ही मुझे विधानसभा चुनाव मे नैय्या पर करवाने वाला निषाद समाज के लोंग है तो मै उन सबका बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हु l अब इसी प्रकार आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव मे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी को उनके राजनितिक नैया को पार लगाकर एक बार फिर केंद्र मे मोदी जी की सरकार बनाना है l

 

विधायक दीपेश साहू नें कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें देश के गरीब मजदूर किसान युवाओं बेरोजगार महिलाओ के लिए सब कुछ किया है सबके लिए अनेको प्रकार के योजनाए संचालित किया जा रहा है जिससे सबका साथ सबका विकाश की ओर हमारा देश अग्रसर हो l लेकिन अब हमारी बारी है हमें भी लोकसभा चुनाव मे छत्तीसगढ़ के 11 से 11 लोकसभा सीट मे सभी प्रत्यासियो को विजय बनाकर एक बार फिर 400 लोकसभा सीट संकल्प के साथ केंद्र मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है l हमारे दुर्ग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी नें विजय बघेल जी के ऊपर एक बार फिर भरोसा करके मैदान मे उतारा है तो अब हम सबके बारी है की हमें भी अपने कर्त्यव्यों को पूरा करते हूए विजय बघेल जी को भारी मतों से विजयी बनाकर केंद्र मे भेजना है और 400 लोकसभा सीट संकल्प को पूरा करते हूए एक बार फिर केंद्र मे मोदी जी की सरकार बनाना है l

कार्यक्रम मे भुनेश्वरी पोषण वर्मा सभापति जिला पंचायत,राहुल टिकरिहा सभापति जिला पंचायत, दिलीप निषाद जिलाध्यक्ष निषाद समाज,विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,राजू देवांगन,

पुष्पा टैंकेश जिला पंचायत सदस्य,संध्या परगनिया महासमुंद सह संयोजक ललिता साहू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु राय भाजपा नेत्री

जिला निषाद समाज के पदाधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष टिकुराम निषाद जी पूर्व जिला अध्यक्ष रामावतार निषाद वर्तमान जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार निषाद संगठन सचिव रेवाराम निषाद ज्ञान प्रसाद निषाद बाबूराम निषाद नरेंद्र निषाद प्रांतीय संगठन सचिव अशोक निषाद संगठन अशोक निषाद,एवं समस्त निषाद समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन निषाद समाज के सचिव रेवा राम निषाद द्वारा किया गया l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button