कलश यात्रा, सुंदर कांड एवं अंतिम अक्षत वितरण अयोध्या धाम प्राण – प्रतिष्ठा प्रतीक उत्सव श्री परशुराम नगर में (22 जन 2024)🚩🕉️
कलश यात्रा, सुंदर कांड एवं अंतिम अक्षत वितरण भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पूरे भारत में अत्यंत हर्षोल्स के साथ मनाया जा रहा है।

कलश यात्रा, सुंदर कांड एवं अंतिम अक्षत वितरण अयोध्या धाम प्राण – प्रतिष्ठा प्रतीक उत्सव श्री परशुराम नगर में (22 जन 2024)🚩🕉️
The narad news 24,,,,, रायपुर में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पूरे भारत में अत्यंत हर्षोल्स के साथ मनाया जा रहा है। दिनांक 22 जनवरी 2024 को वह ऐतिहासिक दिन है, इस दिन 500 वर्षो के पश्चात् श्री रामलला अपने टेंट से निकल कर मंदिर में विराजमान होगे। यह दिन संपूर्ण भारतवासी के लिये गौरवान्वित करने का दिन है जिसके साक्षी हम सभी बनने वाले है। इस दिन को एक छोटी दिवाली के रुप में पूरे भारत में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। 22 जनवरी को भारत के सभी शहरों की मंदिरों में हवन, पूजन, भजन घंटाध्वनि आदि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन निर्धारित है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम हेतु श्री अयोध्या धाम से निमंत्रण कार्ड, पीला अक्षत संपूर्ण भारत में आबंटित किया गया है। रायपुर शहर के सभी मंदिरों में इस प्रकार का ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में रायपुर के श्री परशुराम नगर स्थित काॅलोनी के श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में श्री अयोध्या धाम से प्राप्त पीला अक्षत एवं निमंत्रण पत्र प्राप्त किया गया। श्री अयोध्या धाम से प्राप्त पीला अक्षत कलश को शोभा यात्रा के रुप में दिनांक 31.12.2023 को सांय 04 बजे से महावीर नगर स्थित महादेव मंदिर से प्रांरभ कर श्री परशुराम नगर काॅलोनी तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा में काॅलोनी के बच्चे, बुजुर्ग सहित सभी लोगों बड़े ही उत्साह के साथ बैनर, झंडे लेकर पारंपरित वेशभूषा धारण कर, जय जयश्री राम सहित विभिन्नों नारों एवं श्रीराम का जयकारा लगाते हुये प्राप्त अक्षत कलश को बारी-बारी सभी निवासियों ने सिर में धारण कर बैंड-बाजे के साथ काॅलोनी के मंदिर में लाने का सौभाग्य निवासियों वालों को प्राप्त हुआ।
अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश एवं नववर्ष की पूर्व संध्या में दिनांक 06.01.2024 को काॅलोनी की महिला समिति ने सुंदर कांड का आयोजन किया, जिसमें सभी काॅलोनीवासी ने श्रद्वापूर्वक सम्मिलित होकर सुंदरकांड का आनंद उठाया। श्री अयोध्या धाम से प्राप्त पीला अक्षत को काॅलोनी के प्रत्येक घरों में निमंत्रण पत्र सहित बांटने हेतु प्राप्त अक्षत को महिलाओं के द्वारा छोटे-छोटे पैकेटों में डालकर काॅलोनी में बाटने के लिये बनाया गया है।
दिनांक 22 जनवरी को काॅलोनी के मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में भजन संध्या के साथ अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 1. कॉलोनी की मंदिर में प्रातः 10 बजे से अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा को लाईव प्रोजेक्टर के माध्यम से काॅलोनी में भी निवासियों को दिखाये जाने की व्यवस्था की गयी है।
2. दोपहर 3.00 बजे से भजन कीर्तन
3.सांय 5 बजे शोभा यात्रा एवं आतिशबाजी ।
4. सांय 6 बजे प्रत्येक घर के समक्ष दीप प्रज्वलन, आतिशबाजी l
5.रात्रि 8 बजे प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाना है।
जिससे काॅलोनीवासी उस दिन उपस्थित होने एवं इस ऐतिहासिक दिन को सफल बनाने हेतु कल दिनांक 10.01.2024 को काॅलोनी समिति के पदाधिकारियों के द्वारा काॅलोनी के प्रत्येक घरों में पीला अक्षत, निमंत्रण पत्र एवं राममंदिर की फोटो वितरित करते हुये अनिवार्य रुप से उपस्थित होने हेतु प्रार्थना की गयी। समिति के पदाधिकारियों में मुख्य रुप से-श्री के.एल. विश्वकर्मा, सुधीर लेकुरवाले, डाॅ. अभिताब दुबे, धितेन्द्र पाठक, विजय भूरे, राजेश सोनी, अजय पांडे, शैलेन्द्र प्रसाद, संदीप सक्सेना, सी.एल.चैधरी, आनंद चरपे, आशीष साहू, सत्येंद्र फुलर आदि लोग उपस्थित रहे।,,,सुंदर कांड
कलश यात्रा, सुंदर कांड एवं अंतिम अक्षत वितरण