छत्तीसगढ़राजनीति

छटनी एवं वेतन नहीं मिलने से मानसिक अवसाद में जीने मजबूर अनियमित कर्मचारी: गोपाल प्रसाद साहू

कांग्रेस सरकार ने अपने "जन-घोषणा-पत्र" के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का वादा किया था परन्तु इसके विपरीत इन 4.5 वर्षों में अनेक अनियमित कर्मचारियों का छटनी कर दी गई|

गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने “जन-घोषणा-पत्र” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का वादा किया था परन्तु इसके विपरीत इन 4.5 वर्षों में अनेक अनियमित कर्मचारियों का छटनी कर दी गई| अनेक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का अनेक माह से वेतन रोक दिया गया है, जिससे ये आर्थिक समस्या से मानसिक अवसाद में जीने मजबूर हो रहे है|

राजेश गुप्ता प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ आउट सोर्सिंग/ठेका कर्मचारी फेडरेशन ने बताया कि इन वर्गों के कर्मचारियों को हमेशा समय पर वेतन नहीं दिया जाता प्रायः 3-4 माह बाद वेतन मिलता है| 4 माह से अधिक समय से जिनकी वेतन नहीं मिला विविरण इस प्रकार है; अतिथि शिक्षक:मदरसा (1005)- 70 माह, किसान मित्र (अनेक जिला के-4000) 24 माह, महिला पुलिस वालेंटियर(2000)- को सखी-वन स्टाप सेंटर (297) – 8 माह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगांव में कार्यरत कर्मचारी (70) -5 माह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारी (8)-7 माह, शिक्षा विभाग जगदलपुर में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारी (245)-7 माह, मार्कफेड में आउट सोर्सिंग से कार्यरत कर्मचारी (600)- 9 माह, कृषि विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ओपेरटर (100)-18 माह, गौ सेवक/ पीएआईडब्लू /मैत्री(1200)-7 माह से|

गोपेन्द्र कुमार साहू प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ मानदेय/जॉब दर कर्मचारी फेडरेशन ने कहा कि विगत 4.5 वर्षों में अनेक विभागों के 5000 से अधिक अनियमित कर्मचारियों को कार्य से पृथक कर दिया गया है| विवरण इस प्रकार है; महिला पुलिस वालेंटियर : बैकुंठपुर/दुर्ग (4045) अप्रैल 2022 से, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -मस्तुरी में कार्यरत सफाई कर्मचारी (15) सितम्बर 2022 से, एएनएम सूरजपुर (20) जुलाई 2019, स्थानीय अतिथि शिक्षक दंतेवाडा (2) जुलाई 2022, शिक्षण सेवक बस्तर (160) जुलाई 2022, अतिथि शिक्षक नारायणपुर (255) जुलाई 2023, ट्यूटर शिक्षक कोंडागांव (159)- जुलाई 2023, अतिथि शिक्षक कांकेर (35) जुलाई, 2023, ट्यूटर शिक्षक राजनांदगांव (150) जुलाई 2022, मनरेगा गरियाबंद (48) जुलाई 2021, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (190) अप्रैल 2022, अंशकालीन स्कुल सफाई कर्मचारी सीतापुर (33) अप्रैल 2021, अन्य 65

सचिन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नगर निगम अनियमित महासंघ ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादे को पूरा ना कर प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है तथा कांग्रेस और उनके जन-प्रतिनिधि वादा खिलाफी कर प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों का विश्वास खो दिया है| अनियमित आन्दोलन को गति देने अपने सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों से 20 अगस्त को 12 बजे वर्चुअल कर आवश्यक निर्णय लिया जावेगा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button