BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

बेरोजगार युवक चतुर्थ चरण के दस्तावेज सत्यापन /स्क्रूटनी में पात्र होने के बाद भी प्रशिक्षण अधिकारी पद हेतु, नियुक्ति पत्र के लिए 11 माह से भटक रहे

Even after being eligible in the fourth phase of document verification/scrutiny, unemployed youth have been wandering for 11 months for the appointment letter for the post of Training Officer.

 

 

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर,में आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 920 पदों हेतु जून 2023 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमे व्यापम द्वारा परीक्षा लेने के बाद विभाग द्वारा तीन चरण तक दस्तावेज परीक्षण कर नियुक्ति दे दिया गया किंतु चौथे चरण का दस्तावेज सत्यापन अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह में होने के बाद भी आज 11 माह बितने के बाद अभी तक चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा नियुक्ति नहीं दिया गया है l इसी बीच में चौथे चरण के दस्तावेज परीक्षण में पात्र अभ्यर्थी 22 से 23 बार संचालनालय व मंत्रालय के चक्कर काट चुके हैं, 13 साल बाद वैकेंसी आने पर कड़ी मेहनत से तैयारी करके रैंक लाने के बाद समस्त दस्तावेज सत्यापन में पात्र होने के बाद भी आज तक भटक रहे है और हर बार 1nd, 2nd & 3rd का चयन सूची जारी कर रहे है लेकिन 4th चरण के पात्र अभ्यार्थिओं को नजरअंदाज किया जा रहा है,

हर बार हमें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि जल्दी नियुक्ति दी जायेगी, एवं लेकिन 11 माह से अभी तक नियुक्ति नही मिल पाने के कारण सभी अभ्यर्थी मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत अधिक परेशान हो चुके है।

इसमें चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यार्थी व्यवसाय कोपा, विद्युतकार, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, फिटर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक के पात्र अभ्यार्थी, अपने नियुक्ति पत्र के लिए विभागीय मंत्री श्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष, श्री डॉ रमन सिंह जी, विभाग संचालक महोदया से मुलाक़ात कर गुहार लगाई गई थी लेकिन आज दिनांक तक नियुक्ति पत्र नहीं मिली है। मिला है केवल आश्वासन।

चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यार्थी 11 माह से हताश होकर, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी से मुलाक़ात कर, यथाशीघ्र चयन सूची /नियुक्ति पत्र जारी कराने गुहार लगाए है. भूपेश बघेल जी और दीपक बैज जी ने चिट्टी लिखकर विभागीय मंत्री और संचालक महोदया को भेजनें की आश्वासन दिया गया।

October 2023 – DVC/ Scrutny में पात्र

के बाद कहा गया वादा

नवंबर 2023 – आचार संहिता (विधानसभा) बाद होगा

दिसंबर 2023 – डायरेक्टर की joining के बाद होगा

जनवरी 2024 – पूरा मामला समझने के बाद होगा

फरवरी 2024- अपात्र को मौका देते है पहले

मार्च 2024 – अपात्र को मौका देते है पहले

अप्रैल 2024 – रिव्यु कमिटी की जांच चल रही है + आचार संहिता

मई 2024 – आचार संहिता

जून 2024 – इस महीने के अंतिम तक आप लोगो को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा

जुलाई 2024 – इस महीने के अंतिम तक आप लोगो को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा

अगस्त 2024 – रिव्यु कमिटी की रिपोर्ट आ गई है, इस महीने 100% नियुक्ति पत्र जारी कर देंगे और आज 4 सितम्बर 2024 तक 4th dvc वालो की चयन सूची जारी नहीं की गई है।

इस तरह 11 माह से नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहे है

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button