BJP CGBREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALpm modiछत्तीसगढ़दिल्ली ख़ास ख़बरधार्मिकबधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूमहतारी वंदन योजनाराजनीतिराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकव्यापारशिक्षा

विकसित भारत,विकसित छत्तीसगढ़ के जिला स्तरीय कार्यकम का हुआ अयोजन* विधायक दीपेश साहू 

विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल  *प्रधान मंत्री मोदी ने किया 34हजार 427करोड़ का लोकार्पण एवं शिलान्यास

*

 

 

THE Narad News 24,,,,बेमेतरा :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वीसी के जरिए छत्तीसगढ़ के लिए बटन दबाकर 34 हजार 427 करोड़ रूपए की दस परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 303 करोड़ की लागत से 10.5 किलोमीटर बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का कार्य भी शामिल है। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम क़ृषि उपज मंडी पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

 

 

 

 

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गरीब, किसान, युवा और नारी सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा। यह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बनेगा। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनमें कोयले से जुड़े, सौर उर्जा से जुड़े और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं। इनसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। रोजगार बढ़ता है शिक्षा, स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं भी बनती है। आज जो चौड़ी सड़के, रेल लाईन बन रही है। यह हमारे सुशासन का नतीजा है, ऐसे ही कामों से विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा होगा। छत्तीसगढ़ विकसित होगा तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। आने वाले पांच वर्षाें में जब भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत होगी तो छत्तीसगढ़ भी विकसित होगा। यह सबके लिए बहुत बड़ा अवसर है। विकसित छत्तीसगढ़ उनके सपनों को पूरा करेगा। राजधानी रायपुर से कार्यक्रम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी गांरटी पर भरोसा किया। आपकी गारंटी के सारे कामों को हम अग्रसर हुए है। 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत हुए है। 3 हजार 716 करोड़ रूपए की दो साल की बोनस राशि किसानों को दी गई है। साथ ही 3100 रूपए धान की कीमत देने का वायदा था इसे भी पूरा किया।

 

विधायक दीपेश साहू ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले लगभग 10 साल में मोदी की सरकार देश सेवा में लगी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। देश का सम्मान और ताकत बढ़ा है। आम व्यक्ति के जीवन में शासकीय योजनाओं के माध्यम से कैसे परिवर्तन किया जा सकता है। इसे मोदी जी ने कर दिखाया है। स्वच्छता को एक वीजन बनाते हुए पूरे देश में स्वच्छता के लिए एक अलख जगाई है। गरीबों को उनका पूरा पैसा डीबीटी के जरिए मिल रहा है। अब कोई बिचैलियां बीच में उनका पैसा नहीं ले पा रहा है। मोदी जी ने धुआंरहित वातावरण में खाना पकाने के लिए उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेण्डर प्रदान किए। महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए प्रधानमंत्री जी ने कई योजनाएं चलाई। इन सबका असर गांव, घर में दिख रहा है। लोग आश्वस्त है कि सरकार उनके साथ है। आयुष्मान कार्ड से अब गरीब व्यक्ति भी 5 लाख तक निःशुल्क इलाज करा सकता है। उन्होंने सभी वर्ग का ख्याल रखा है। नल-जल योजना के जरिए हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिलेगा। पिछले 5 साल से आवास से वंचित गरीब परिवारों को अब अच्छा और पक्का मकान मिलेगा। उनका बरसों से संजोया हुआ सपना साकार होगा। विधायक दीपेश साहू ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित कियाl

 

 

आज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से- पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा, पार्षद नीतू कोठारी, नीलू सिँह राजपूत, मोंटी साहू, रेवा राम निषाद, राजू देवांगन,निखिल साहू,घनश्याम साहू, परमेश्वर साहू,तुषार साहू,धर्मेंद्र साहू,अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button