BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

सुभाष शर्मा जी के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के गणमान्य नागरिक हुवे शामिल

Distinguished citizens of Chhattisgarh state including Raipur participated in the tribute meeting program of Subhash Sharma ji.

 

 

 

The Narad news 24,,,,रायपुर…  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री सुभाष शर्मा जी के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन उनके परिवार जनों की उपस्थिति में पण्डित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में किया गया जिसमें छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत जी, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे जी, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू जी, पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया जी, पूर्व सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित प्रदेश के सभी राजनीतिक दल एवं समाजसेवी तथा सभी पत्रकार गण सहित आम जनमानस ने श्रद्धांजलि अर्पित की l

श्रद्धांजलि सभा में चरण दास महंत जी ने कहा की स्वयं जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तब सुभाषशर्मा जी महामंत्री हुआ करते थे उन्होंने अपने उस समय के कार्यों को याद करते करते भाऊक हो गए, दीपक बैज जी ने कहा कि वह जब जब चित्रकूट से रायपुर आया करते थे किसी भी सिलसिले में रायपुर आए तो वह सुभाष भैय्या से जरूर मिलकर ही अपने गांव जाया करते थे और उन्हें राजनीति क्षेत्र में हमेशा आशीर्वाद सुभाष भैया का मिलता रहा ,बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि सुभाष भैया जरुर कांग्रेस में थे और मैं भाजपा में लेकिन उनसे मेरी मित्रता किसी से छुपी नहीं थी, रविंद्र चौबे जी ने कहा कि मैं उन्हें अपना बड़ा भाई मानता था और मुझे जब जब राय की जरूरत होती थी किसी भी सिलसिले में तो मैं सुभाष भैय्या से रॉय लेकर उस पर अमल करता था, पूर्व सांसद सुनील सोनी जी ने कहा कि सुभाष शर्मा जी हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर की सोच रखते थे, पूर्व मंत्री शिव डहरिया जी, एवम पूर्व मंत्री धर्मेंद्र साहू ने कहा कि संगठन में सुभाष भैया के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ वह हमेशा यादगार रहेगा, पूर्व विधायक अरुण वोरा जीने कहा कि मोतीलाल वोरा जी सुभाष शर्मा जी को आपने परिवारिक सदस्य करके रूप में मानते थे और वोरा परिवार से कभी भी अलग नहीं समझे, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा जी सहित सभी लोगों ने सुभाष भैया के द्वारा किए गए कार्यों को चाहे वह समाजिक हो या फिर राजनीति से जुड़ा हो इसे याद किए l

श्री सुभाष शर्मा जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सुंदरलाल शर्मा जी के परिवार से आते थे और सुभाष शर्मा जी के द्वारा बनाए गए कालोनी को लोग जानते हैं सुंदर नगर को इस कालोनी का विकास करने में सिर्फ और सिर्फ सुभाष शर्मा जी का योगदान रहा है आज के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज , सांसद बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे,शिवकुमार डहरिया , धनेंद्र साहू, पूर्व सांसद सुनील सोनी, श्रीमति किरण मई नायक, प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, श्याम बैश, विरेन्द पाण्डे, मोहन एंटी, अंजय शुक्ला, संजय पाठक, सतीश जैन, गिरीश दुबे, उधो वर्मा, संजय श्रीवास्तव, अशोक पाण्डे, हाजी नजीमुद्दीन, अखिलेश कश्यप, शिव कुमार तिवारी पुर्व ias, नरेंद्र शुक्ला पुर्व ias, प्रदीप नारायण तिवारी पुर्व ips,विनय तिवारी, अशोक शर्मा, श्री कुमार मेनन, सतनाम पनाग, भारती शर्मा, सुनीता शर्मा,सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश की जानी मानी हस्तीया सहित आमजन काफी संख्या में उपस्थित हुएl

 

 

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button