EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरेलवेरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

Curtain- Raiser – Prawaas 4.0 का आयोजन  छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 400 से 450 बस एवं कार आपरेटर शामिल होने वाले है

दिनांक 7 अगस्त 2024 को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, वी.आई.पी. रोड रायपुर में Curtain- Raiser - Prawaas 4.0 का आयोजन 

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर में 7 अगस्त 2024 को Curtain Raiser – Prawaas 4.0 का आयोजन  2024 को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, वी.आई.पी. रोड रायपुर में है। उक्त आयोजन में बस कार आपरेटर्स कन्फडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रसन्ना पटवर्धन महासचिव (पूना) श्री ए.अफजल (चेन्नई) एवं श्री हर्ष कोटक कोषाध्यक्ष (मुंबई) के साथ श्री सिद्दीक गांधी (बडोदरा) चेयरमेन स्कूल बसेस श्री अंजीत बोरा (असम) श्री मलिक पटेल (मुंबई) सिनियर वाईस प्रेसीडेंट व टुरिस्ट टैक्सी एवं चेयरमेन मेम्मबरशिप कमेटी (मुंबई) श्री निधी के. पाल नेशनल कन्वीनर, कनवीनर प्रवास 4.0 (बैंगलोर) श्री हरि दुबे इंदौर (म.प्र.) व श्री देवेन्द्र चौहान (दिल्ली) उक्त कार्यक्रम में भाग लेने देश के अन्य राज्यों से आ रहे हैं।

रायपुर का यह कार्यक्रम इंडिया कन्फडरेशन के द्वारा 29,30,31 अगस्त 2024 को बैंगलोर में आयोजित होने जा रहे प्रवास 4.0 का आगाज है। प्रवास में बस एवं कार के सम्पूर्ण पार्टस की सभी निर्माताओं के द्वारा अपने – अपने सामाग्रीयों का प्रर्दशन किया जाता है जिसमें पूरे देश के लगभग 20 हजार से ज्यादा बस/कार आपरेटर्स शामिल होते है इसी आयोजन का Curtain- Raiser – Prawaas 4.0 का आयोजन रायपुर में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 400 से 450 बस एवं कार आपरेटर शामिल होने वाले है और उनकी स्वीकृति भी मिल गई है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के बस संचालन, यातायात के साधन, छत्तीसगढ़ की आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को भी एल. सी.डी. स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा, जिसे दिनांक 29 से 31 अगस्त को बैंगलोर में होने वाले बस कार आपरेटर्स कन्फडरेशन

ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में देश के भूतल परिवहन मंत्री माननीय श्री नितीन गडकरी जी के समक्ष भी प्रदर्शित किया जायेगा। दिनांक 07 अगस्त 2024 के बस कार आपरेटर्स कन्फडरेशन ऑफ इंडिया के Curtain- Raiser – Prawaas 4.0 के कार्यक्रम में निम्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

1. वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ई-बस को उसकी परिभाषा के अनुरूप नगर निगम सीमा क्षेत्र के भीतर संचालित कराये जाने का निवेदन किया गया है। 2. भारत सरकार द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2020 के अधिसुचना द्वारा

स्पष्ट किया गया है कि बसों में व्ही.एल.टी.डी. एवं पैनिक बटन डिवाईस दिनांक 01 जनवरी 2019 के पश्चात पंजीकृत बसों पर ही लागु होगा किन्तु छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी 2019 के पुर्व पंजीकृत बसों में भी उक्त डिवाईस लगाये जाने बाबत् बस सचालकों को दुष्प्रेरित किया जा रहा है। जो कि भारत सरकार

की अधिसुचना दिनांक 15 जनवरी 2020 क उल्लघंन है। 3. छत्तीसगढ़ राज्य में सभी बसों के ऑनर द्वारा अपनी बसो में पूर्व में

ही रेडियम लगाया जा चुका है तथा रेडियम लगाने वाली या व्ही. एल.टी.डी. एवं पैनिक बटन डिवाईस लगाने वाली कम्पनी अपना व्यापार बंद करके सदैव के लिये चली गई है तो ऐसी स्थिति मे उन कम्पनियों का 50 लाख का जमा सुरक्षा निधी राज्य सरकार को बस ऑपरेटर को वापस किया जाना चाहिए। 4.

स्टेज कैरिज बसें प्रतिमाह राज्य सरकार को करोड़ों रूपये का कर प्रदान करती है, आवागमन की सुविधा भी प्रदान करती है, विकलांग स्वतंत्रता सेनानी, स्कुल छात्र, पुलिस वारंट के तहत यात्री सुविधा तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 3 लाख 60 हजार लोंगों को रोजगार प्रदान करती है। इनके व्यापार की सुविधा और सुरक्षा राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button