BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यकानून व्यवस्थाकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

CM विष्णुदेव साय ने जनदर्शन में बड़ी आत्मीयता से नागरिकों से की मुलाकात,सबके बीच पहुंचकर सुनी समस्याएं

CM Vishnudev Sai met the citizens very cordially in public darshan, reached out to everyone and listened to their problems.

THE NARAD NEWS 24,,रायपुर। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज से जनदर्शन कार्यक्रम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री साय बड़ी आत्मीयता से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों से मिल रहे हैं। उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार को छह महीने हुए हैं। लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्या हल करने का प्रयास किया है। पहले भी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के समय मुख्यमंत्री लोगों से जनदर्शन में मिलते थे। हम हर गुरुवार आप सभी से मिलेंगे और आपकी समस्या के समाधान की दिशा में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को टोकन दिया जाएगा। आपके आवेदनों को दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। आप सभी का हृदय से अभिनंदन।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने एक छोटे से दिव्यांग बच्चे को दुलारा, उसकी समस्या जानी। उसके परिजनों से बात की। स्वास्थ्य कियोस्क ने कर्मचारी संगठन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखीं।

जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नागरिकों ने उनकी पोट्रेट भेंट की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में चल रहे जनदर्शन कार्यक्रम में जीएनएम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नर्सिंग प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार बीएड प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों और बस्तर संभाग से आए शिक्षकों ने भी भेंट की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में महाविद्यालय अतिथि व्याख्याताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार छत्तीसगडी छात्र संगठन, अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भी ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में रायपुर शहर के शांति नगर निवासियों की समितियों ने राखड से होने वाले दिक्कतों के बारे अवगत कराते हुए इस समस्या से मुक्ति दिलाने और स्वच्छता निरीक्षक के प्रतिनिधि मण्डल ने स्वच्छता निरीक्षकों की भर्ती की मांग की। धोबी महासंघ ने भी मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में किसानों ने फसल नष्ट होने के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसी प्रकार लोगों ने अनुचित कब्जा हटाने, मनरेगा, बीमारी के इलाज के संबंध में मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जनदर्शन कार्यक्रम में कहा कि सब आवेदन नोट हो रहा है। सबकी समस्या हल होगी। कार्यक्रम में आवेदन देते वक्त एक आवेदक ने कहा कि पेन से मार्क कर दीजिए तब मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए आवेदक से कहा कि सभी आवेदकों के आवेदन दर्ज किए जा रहे सबकी समस्या हल की जाएगी।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button