EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

सीएम विष्णुदेव साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दो-दो लाख रुपए के चेक वितरित किए,जनदर्शन

CM Vishnudev Sai distributed checks of Rs 2 lakh each to the meritorious children of laborers, public viewing

 

जनदर्शन : सीएम विष्णुदेव साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दो-दो लाख रुपए के चेक वितरित किए

THE NARAD NEWS 24,,,रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दो-दो लाख रुपए के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 13 बच्चों को वितरित किए चेक। इस राशि में एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि और स्कूटी खरीदने एक लाख रुपए की राशि शामिल है। योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में  टॉप-10 सूची में है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। जनदर्शन : सीएम विष्णुदेव साय ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दो-दो लाख रुपए के चेक वितरित किए

 प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” से स्वस्फूर्त जुड़कर लोग पेड़ लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने की अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक पौधे लगाने अपील की। आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने अभियान में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को सीड बॉल का भी वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद थे। सरगुजा अंचल में पाए जाने वाला दहीमन का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है।
कई बीमारियों के कारगर इलाज में उपयोगी है,स्थानीय प्रजाति का यह पौधा। प्रधानमंत्री के आव्हान पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने निवास परिसर में लगाया दहीमन का पौधा

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button