BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़पत्रकारबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनाववोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

मीडिया कालोनी सोनडोंगरी में अध्यक्ष का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा, बिना कमेटी जानकारी के नहीं दे पाएंगे मकान किराया…

In Media Colony Sondongri, the tenure of the Chairman extended for 1 year, without the committee information the house rent will not be able to be paid...

 

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर।* मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में आज रविवार 12 मई को नवनिर्मित गार्ड रूम का प्रेसक्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव शिव बेमेतरिहा और संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य आजाद सुधीर तंबोली व विनय घाटगे के द्वारा रिबन काटकर उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर मीडियाकर्मी आवासीय परिसर के अध्यक्ष मदन बघेल सहित अन्य पदाधिकारी व कालोनी रहवासी उपस्थित थे।

गार्ड रूम के उद्घाटन के बाद मीडियाकर्मी आवासीय परिसर के अध्यक्ष मदन बघेल द्वारा अप्रैल माह के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया, जो संतोषजनक रहा। वहीं प्रेसक्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने मदन बघेल के कार्य को सराहना करते हुए उन्हें व उनके टीम को धन्यवाद कहा। अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि कालोनी को व्यवस्थित रखने के लिए इस तरह का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मदन बघेल जी को 3 माह के लिए अध्यक्ष चुना गया था, उनके कार्य इस तीन माह में संतोषजनक रहा, जिसके चलते उनके कार्यकाल को बढ़ाते हुए 1 वर्ष करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने सभी मकान मालिको व किराएदारों से निवेदन किया है कि वे कालोनी के अध्यक्ष मदन बघेल के अनुसार ही कार्य करें। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि मीडियाकर्मी आवासीय परिसर में दलाली सिस्टम को खत्म करते हुए कालोनी के समिति के द्वारा ही मकान किराए में देने की बात कही है। वहीं बिजली चोरी कर उपयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसने की बात कहीं है। इस दौरान नियम का उल्लंघन करने पर प्रेसक्लब के द्वारा कानूनी कार्रवाई किए जाने को कहा है। इस दौरान कार्यक्रम में मीडियाकर्मी अवासीय परिसर के पदाधिकारी जिवराखन उसारे, संजीव सिन्हा, निश्चय शर्मा, लकी, दीपक बावनकर, आशीष, अजय मलिक, मेहर खान व रोहित बंछोर सहित कालोनीवासी उपस्थित थे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button