BREKING NEWSCONGRESHCONGRESH CGEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपूर्व सीएम भुपेश बघेलराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइललोकसभा चुनावविधायकवोटव्यापारशिक्षा

Breking news ,,,महादेव सट्टा एप मामले पर हुई FIR पर बोले पूर्व CM भूपेश बघेल ‘यह राजनीतिक एफआईआर है’

Breaking news,,On FIR on Mahadev Satta App case, former CM Bhupesh Baghel said, 'This is a political FIR

 

 

The Narad News 24,,,,,,रायपुर. एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सियासत में महादेव एप का जिन्न बाहर आया है. महादेव एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब इस एफआईआर को लेकर भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि लोकसभा की चुनाव डेट घोषित हो चुकी है, राजनांदगांव से कांग्रेस ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. यह चर्चा मीडिया में पहले से ही शुरू हो गई थी. इसी बीच में महादेव एप का जिन्न बाहर आया. Eow ने केस दर्ज किया है, जिसमें मेरा भी नाम है

4 मार्च की एफआईआर की कॉपी है और आज 17 मार्च को प्रकाशित किया गया. इतने दिनों तक यह क्या कर रहे थे? यह राजनीतिक एफआईआर है. दबावपूर्वक मेर

 

आगे पूर्व सीएम बघेल ने कहा, महादेव एप से सब परिचित हैं. सरकार में रहते हुए 2022 में हमने पहली एफआईआर दर्ज की थी. 450 से अधिक गिरफ्तारियां हुई थी. 2022 में ही जुआं अधिनियम था, उसे कड़ा बनाने बिल लाकर पारित भी किया और लागू किया गया. महादेव एप में व्यापक पैमाने में छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हुई.1 हजार से अधिक खाते सीज किया गया. हमने रवि उत्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया, लेकिन केंद्र सरकार ने गिरफ्तारी नहीं की. बीच में अचानक शुभम चंद्राकर की एंट्री होती है, उसका बीजेपी कार्यालय से एक वीडियो जारी होता है. असीम दास के पास जिस गाड़ी से पैसा पकड़ा जाता है वो बीजेपी नेता के रिश्तेदार की गाड़ी है. विधानसभा अध्यक्ष के साथ असीम दास की फोटो है.

आगे भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, मोदी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन पर महादेव एप साय-साय चल रहा है. एफआईआर में छठवें नंबर में मेरा नाम लिखा गया. साथ ही साथ महादेव प्रमोटरों के नाम भी लिखे गए हैं. 6 वे नंबर पर नाम जरूर दर्ज है, लेकिन पीछे के कॉलम में मेरा नाम का जिक्र कहीं भी नहीं किया गया है. राजनीतिक प्रतिशोध निकाला जा रहा है.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button