SBF सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण की गई
मुख्य अतिथि के रूप में जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शफीक अहमद साहब शामिल हुए और विशेष अतिथि के रूप में मोहतरमा जाकिया साहिब (रिटायर्ड प्रोफेसर पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी) और मोहतरमा फाकेरा तबस्सुम साहिब सेक्रेटरी जामअत ए इस्लामी हिंद छत्तीसगढ़ उपस्थित
The narad news 24,,,, रायपुर,,,के बैरन बाजार स्थित अल–फलहा टावर में दिनांक 24/12/23 इतवार को SBF सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण की गई जिसमें रायपुर शहर के अलग-अलग मोहल्ले के लोगों को कंबल वितरित की गई जिसमें नेहरू नगर, संतोषी नगर,पंडरी, संजय नगर राजातालाब, सुभाष नगर, जोरा, लाभांडी, मौदहा पारा, टाटीबंध,मोवा saddu आदि जगह से लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के बाद जो लोग कंबल लेने नहीं आ पाए SBF के वालंटियर उनके घरों तक जाकर कंबल पहुंचाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शफीक अहमद साहब शामिल हुए और विशेष अतिथि के रूप में मोहतरमा जाकिया साहिब (रिटायर्ड प्रोफेसर पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी) और मोहतरमा फाकेरा तबस्सुम साहिब सेक्रेटरी जामअत ए इस्लामी हिंद छत्तीसगढ़ उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत कुरान मजीद की तिलावत से की गई , सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के प्रदेश अध्यक्ष जानाब फहीम उल्लाह खान साहब ने SBF का परिचय कराया, उन्होंने कहा SBF नेशनल लेवल की ऑर्गनाइजेशन है जो किसी भी प्राकृतिक आपदा आने पर कार्य करती है जैसे भूकंप, बाड़ आ जाना, आग जनी, किसी प्रकार का हादसा हो जाने पर हमारे वॉलिंटियर्स वहां पहुंचकर लोगों की मदद करते हैं इसके अलावा सोसाइटी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करती है जैसे कंबल वितरण,ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण, बारिश में ताल पत्री वितरण, स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देना आदि प्रकार के समाज सेवी कार्य करती है अभी ठंड के मौसम में छत्तीसगढ़ में तकरीबन 600 कंबल वितरण किया गया जिसमें रायपुर शहर में 150 कंबल लोगों तक दी गई।
कार्यक्रम का माइक संचालन जब मुबीन साहब ने किया इस कार्यक्रम में SBF के वालंटियर शादाब अमजद, अमान, आफताब, तूफैल कुरैशी, शयन आदि उपस्थित रहे।