6 दिवसीय वर्कशॉप/वेल्यू एडेड कार्यक्रम का आयोजन कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग में रेमवेक टेक्नोलॉजी, रायपुर के द्वारा डिजाईन एवं डेवलपमेंट
कार्यालय प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, अटारी, रायपुर (छ.ग.)

The Narad news 24,,,,रायपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, अटारी, रायपुर में दिनांक 08/12/2023 से 14/12/2023 तक महाविद्यालय के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग में रेमवेक टेक्नोलॉजी, रायपुर के द्वारा डिजाईन एवं डेवलपमेंट विषय पर 6 दिवसीय वर्कशॉप/वेल्यू एडेड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रेमवेक टेक्नोलॉजी की विशेषज्ञों द्वारा जानकारी व शिक्षण कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इसका उपयोग लाभांवित छात्र वेब डिजाइनिंग में कर सकते है तथा ग्रेजुएशन पाठ्यकम पूर्ण करने के बाद ऐसे विशेष पाठ्यकमों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
इसी कम में कुछ अन्य औद्योगिक विभाग व संस्थाओं से भी छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट संबंधी व मार्गदर्शन हेतु प्रयास किये जा रहे है। लेख है कि महाविद्यालय तथा रेमवेक टेक्नोलॉजी के बीच MOU किया गया है जिसके अंतर्गत रेमवेक टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट द्वारा विद्यार्थियो के प्रोगामिंग स्कील को बढ़ाने ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट संबंधित कार्यशाला का आयोजन समय समय पर किया जाना है। उक्त कार्यकम में महाविद्यालय के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-छात्राएँ सम्मिलित होकर कार्यशाला से लाभांवित हो रहे है।
(डॉ. समरेन्द्र सिंह) प्राचार्य