हमारा छत्तीसगढ़ समृद्ध संस्कृति वाला प्रदेश, अमुस तिहार (हरेली पर्व) की शुभकामनाएं
Our Chhattisgarh is a state with rich culture, best wishes for Amus Tihar (Hareli festival)
The Narad News 24,,,,रायपुर /जगदलपुर 4 अगस्त को छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ने रामेश्वरम में भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि हमारे बस्तर में इसे अमुस तिहार कहा जाता है। आज के दिन किसान भाई अपने खेतों में जाकर फसल की पूजा करते हैं। अच्छे फसल की मनोकामना के साथ देवस्थानों में कृषि औजारों की पूजा अर्चना करते हैं।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता हमेशा से समृद्ध रही है। हमेशा से छत्तीसगढ़ लोक पर्व, लोक संस्कृति का ध्वजवाहक रहा है। छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। इस हरेली तिहार से छत्तीसगढ़ में त्योहारों की शुरुआत होती है, जो कि किसान को समर्पित तिहार है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को, किसान भाइयों को हरेली पर्व की बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। कल सावन सोमवार भी है भोले बाबा की आराधना में सब लगे हुए हैं। इस पावन सोमवार के लिए भी मैं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
—–////——–